Spider-Man No Way Home का पहले सोमवार को भी जलवा कायम, 5 दिनों में निकली ‘सूर्यवंशी’ से आगे
|दूसरे हफ्ते में स्पाइडरमैन- नो वे होम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बुधवार 22 दिसम्बर को हॉलीवुड की एक और ताकतवर फ्रेंचाइजी मैट्रिक्स की अगली फिल्म द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस रिलीज हो रही है। इस फिल्म में किआनु रीव्स के साथ प्रियंका चोपड़ा भी एक किरदार में नजर आएंगी।