South Movies Hindi Box Office: साउथ से आयीं सिर्फ इतनी फिल्में हिंदी में रहीं सफल, फ्लॉप की है लम्बी लाइन
|South Indian Movies Hindi Box Office दक्षिण भारत से आने वाली कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें स्टार अपील होते हुए भी हिंदी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकीं। इन फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज किया गया था मगर ज्यादातर फ्लॉप रहीं।