Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद, बोला- ‘बहन के खिलाफ मैं खुद लड़ूंगा केस’

Sonam Raghuvanshi सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की। गोविंद ने कहा कि यदि सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जाए। उसने राज कुशवाहा को केवल एक कर्मचारी बताया और जितेंद्र रघुवंशी को हवाला कारोबारी मानने से इनकार किया। गोविंद ने स्पष्ट किया कि इस मामले में केवल सोनम दोषी हो सकती है परिवार नहीं।

Jagran Hindi News – news:national