Sky Force Day 9 Worldwide Collection: गजब हो गया रे! दुनियाभर में स्काई फोर्स की रफ्तार तेज, कमाई हुई धुआंधार
|Sky Force Collection Day 9 अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर स्काई फोर्स इन दिनों सिनेमाघरों में फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। मूवी ने रिलीज के पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी स्काई फोर्स की उड़ान काफी ऊंची रही है। इस बीच फिल्म की टोटल ग्लोबली कमाई जानते हैं।