Sita- The Incarnation: अब बड़े पर्दे पर आएगी ‘सीता’ की अनकही कहानी, ‘बाहुबली’ से फ़िल्म का है ये कनेक्शन
|सीता- द इनकारनेशन फ़िल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बाहुबली सीरीज़ जैसी फ़िल्में दी हैं। कंगना रनोट की मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी की पटकथा भी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी।