Singham Again या Bhool Bhualiyaa 3, दिवाली पर देखें कौन सी मूवी? बॉक्स ऑफिस का इतिहास दूर करेगा सारी कन्फ्यूजन
|कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये इस साल की सबसे बड़ी टक्कर है। दिवाली पर कौन सी फिल्म थिएटर में देखने जाए ये सोचकर निश्चित रूप से आपको थोड़ी कन्फ्यूजन तो जरूर होगी। फिल्म देखने की अपनी इस कन्फ्यूजन को कैसे दूर करना है इसका उपाय भी हम आपको अपनी स्टोरी में बताएंगे।