Singham Again: बिना कट के ‘सिंघम अगेन’ को CBFC से मिली हरी झंडी, जानिए रन टाइम-सर्टिफिकेट की पूरी डिटेल्स
|Singham Again CBFC Certificate अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज में बहुत कम समय बाकी रह गया है। इस आधार पर सेंसर बोर्ड की तरफ से बिना कट के सिंघम अगेन को पास कर सर्टिफिकेट सौंप भी दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट मिला और सिनेमाघरों में कितनी देर ये मूवी दर्शकों मनोरंजन करेगी।