Sikandar Worlwide Box Office: नहीं रुकेगा सिकंदर! दुनियाभर में बजा दिया डंका, Akshay की मूवी पर लगेगा ग्रहण
|सलमान खान की फिल्म सिकंदर का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुधवार भले ही अच्छा न बीता हो लेकिन दुनियाभर में एक्शन ड्रामा मूवी ने अपनी सफलता का डंका बजा दिया है। दो दिन में ही 100 करोड़ के पार हुई फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूर रह गई है। इसके साथ ही सिकंदर अक्षय कुमार की हिट फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।