Sikandar Song: ‘जोहरा-जबीन’ संग ईद मनाएंगे Salman Khan, ‘सिकंदर’ के पहले गाने के टीजर में दिखी झलक
|Sikandar Zohra Jabeen Song सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था और अब इस मूवी के पहले गाने जोहरा-जबीन का टीजर भी सामने आ गया है। जो ईद पर सिनेप्रेमियों के दिलों-दिमाग पर छाने वाला है। आइए जानते हैं कि ये सॉन्ग कब रिलीज होगा।