Sikandar Box Office Day 24: हारे नहीं भाईजान! Jaat के सामने डटकर खड़ा है ‘सिकंदर’, कमा ही डाले इतने करोड़
|अक्षय कुमार के सितारे जहां केसरी 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर चमक उठे हैं वहीं दूसरी तरफ भाईजान सलमान खान की किस्मत सो गई है। बड़ी उम्मीदों के बावजूद उनकी ईद के मौके पर पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। हालांकि अभी सलमान का समय खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मूवी अब भी थिएटर में बनी हुई है।