Sikandar Box Office Day 15: ये क्या हुआ! Jaat के कारण पाई-पाई का मोहताज सिकंदर, इतनी कमाई के साथ लेगा अलविदा?
|सलमान खान के सितारे बॉक्स ऑफिस के मामले में गर्दिश में चल रहे हैं। कोरोना काल के बाद शायद ही भाईजान की कोई फिल्म है जिसने एक बड़ा और अच्छा रिकॉर्ड बनाया है। सिकंदर से फैंस को काफी उम्मीद थी कि ये फिल्म जवान और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों पर भारी पड़ेगी। हालांकि 15 दिन में ही सिकंदर की हालत जाट ने पस्त कर दी है।