Showtime Review: फिल्म इंडस्ट्री की हर गॉसिप और केकड़ा पॉलिटिक्स दिखाती है इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘शोटाइम’
|Showtime Web Series में इमरान हाशमी और महिमा मकवाना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। सीरीज मुख्य रूप से इन्हीं दोनों कलाकारों के किरदारों का टकराव है। नसीरुद्दीन शाह की भूमिका संक्षिप्त है। शोटाइम फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की केकड़ा पॉलिटिक्स गॉसिप खींचतान और सितारों के बीच कैटफाइट दिखाती है। सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार को स्ट्रीम हो गई है। Showtime Review पूरा पढ़ें।