Sherlyn Chopra On Drugs: दीपिका पादुकोण पर शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज, कहा- ‘माल’ नहीं लिया तो…
|एनसीबी आज दीपिका पादुकोण से सवाल जवाब करने वाली हैं। वहीं खबरों की मानें तो रणवीर सिंह ने इस पूछताछ में दीपिका के साथ मौजूद होने के लिए एनसीबी को एक अर्जी दी हैं। वहीं अब शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर पर तंज कसा है।