Sharmajee Ki Beti Review: जिम्मेदारियों और चुनौतियों के बीच जो खोने ना दे अपनी पहचान, वही है ‘शर्मा जी की बेटी’

शर्माजी की बेटी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यह तीन मिडिल क्लास महिलाओं की कहानी है जिनके सरनेम शर्मा हैं। ताहिरा ने शर्मा सरनेम का इस्तेमाल रूपक के तौर पर किया है। फिल्म में साक्षी तंवर दिव्या दत्ता संयमी खेर और शारिब हाशमी ने प्रमुख किरदार निभाये थे। शर्माजी की बेटी फिल्म की कहानी भी ताहिरा ने ही लिखी है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews