Shaitaan Box Office Day 29: ‘क्रू’ के आगे पस्त हुआ ‘शैतान’, 150 करोड़ कमाने में अजय देवगन की फिल्म के छूटे पसीने
|Shaitaan को बॉक्स ऑफिस पर आए एक महीना होने को है लेकिन यह मूवी अभी तक कमाई के मामले में गिरते-पड़ते आगे बढ़ रही है। अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म शैतान की 29वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है। चलिए जानते हैं विकास बहल के निर्देशन में बनी इस मूवी ने अभी तक कितना बिजनेस किया है।