Shaitaan Box Office Day 25: खत्म हुई ‘शैतान’ की शैतानियत, सोमवार को लाखों में सिमटी कमाई
|शैतान की कहानी जादू तंत्र-मंत्र के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आती है। इस फिल्म के साथ कई और फिल्में भी आई लेकिन शैतान के साये में बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं टिक पाया। अब अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। चलिए जानते हैं सोमवार को इसने कितनी कमाई की है।