Shahrukh Khan की बेटी सुहाना खान ने अपनी गर्लगैंग के साथ दिया ऐसा पोज, तस्वीर देख लोग हो रहे दीवाने, आपने देखी क्या?
|बॉलीवुड स्टार किड्स की बात करें तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। इसी बीच सुनाहा की फोटो काफी पसंद की जा रही है। इस फोटो में सुहाना खान अपनी गर्लगैंग के साथ नजर आ रही हैं।