SBI नहीं देगा अडाणी को एक अरब डॉलर का लोन: सूत्र
| भारतीय स्टेट बैंक अडाणी इंटरप्राइजेज का एक अरब डॉलर के कर्ज का अनुरोध ठुकराने की तैयारी कर रहा है। अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया में मिले सात अरब डॉलर के एक प्रॉजेक्ट के लिए यह लोन मांगा था और इस पर खासा राजनीतिक बवाल भी हुआ है। सूत्रों ने बताया है कि अभी इस फैसले की जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है लेकिन इसे जल्दी ही अडाणी को बता दिया जाएगा। नवंबर में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर गए थे तब अडाणी ग्रूप और ऑस्ट्रेलिया की सरकार के बीच यह डील हुई थी। इसके बाद ही सरकार ने अडाणी को एक अरब डॉलर का लोन देने का ऐलान किया था जिसकी खासी आलोचना हुई थी क्योंकि अडाणी को मोदी का करीबी माना जाता है। तब भारतीय स्टेट बैंक ने कहा था कि अभी सिर्फ एमओयू साइन हुआ है और बैंक सारी डिटेल्स जान-समझकर ही पैसा देगा। अब एक सूत्र ने बताया है, ‘लोन देने वाले लोग इस प्रॉजेक्ट को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। इस प्रॉजेक्ट में कुछ हो ही नहीं रहा है।’ एक अन्य सूत्र के मुताबिक लोन न देने का फैसला कोयले की गिरती कीमतों के चलते हुए है। क्वीन्सलैंड में जिस जगह अडाणी को कोयले की खान मिली है, वहां ज्यादातर खानें घाटे में चल रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक अडाणी इंटरप्राइजेज का एक अरब डॉलर के कर्ज का अनुरोध ठुकराने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि बैंक इतना बड़ा रिस्क नहीं उठाना चाहता। पढ़ें: SBI to turn down Adani’s $ 1 billion Australian loan request: Sources
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।