Sarfira Day 4 Box Office: मंडे टेस्ट में नहीं उड़ा ‘सरफिरा’ का हेलीकॉप्टर, चौथे दिन कमाई में हुई टांय-टांय फुस्स
|Sarfira Day 4 Collction अक्षय कुमार स्टारर लेटेस्ट रिलीज सरफिरा इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। ओपनिंग वीकेंड पर ठीक-ठाक वापसी करने वाली ये फिल्म मंडे टेस्ट में बुरी तरह से फेल हो गई है। सरफिरा की रिलीज के चौथे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के आंकडे़ सामने आ गए हैं जिसे जानकार अक्षय (Akshay Kumar) के फैंस को झटका लग सकता है।