Sanjay Dutt Birthday: विलेन बनकर संजय दत्त ने जब उड़ाई नींद, इन किरदारों में दिखा डरावना रूप
|Sanjay Dutt Birthday बहुत कम कलाकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने लम्बे समय तक हीरो के साथ विलेन का रोल निभाया हो और दर्शकों ने उन्हें स्वीकार किया हो। संजय दत्त ऐसे ही कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से उतना ही डराया जितना हीरो बनकर प्यार बटोरा। करियर के इस पड़ाव पर वो जमकर प्रयोग कर रहे हैं।