Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: मंजिल तक पहुंचने पर डगमगाई फिल्म संदीप और पिंकी फरार
|प्रेग्नेंसी के दौरान साफ-सफाई के बीच रहने का महत्व परिणीति एक डायलॉग के जरिए बताती हैं कि देश में 30 प्रतिशत बच्चे इंफेक्शन की वजह से मां के पेट में मर जाते हैं। फिल्म कई मुद्दों पर बात करती है लेकिन अंजाम तक कोई मुद्दा नहीं पहुंचा है।