Sanam Teri Kasam Collection Day 14: छावा क्या, किसी से भी नहीं डरेगी ‘सनम तेरी कसम’, गुरुवार को की तगड़ी कमाई
|Sanam Teri Kasam Re Release Box Office Collection Day 14 2016 की रिलीज रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम री-रिलीज में भी दर्शकों पर अपना जादू बिखेर रही है। आलम यह है कि छावा की सुनामी के बीच 14वें दिन भी इस फिल्म ने डटकर मुकाबला किया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा यहां जानिए।