Sanam Teri Kasam के बाद री-रिलीज के लिए तैयार है Rajkummar Rao की ‘शादी में जरूर आना’, मिली ये स्पेशल डेट

सनम तेरी कसम की री-रिलीज सफलता के बाद दीपक मुकुट अब 2017 में रिलीज हुई फिल्म शादी में जरूर आना (Shaadi Mein Jaroor Aana) को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे जबकि के के रैना अलका अमीन गोविंद नामदेव और मनोज पाहवा ने सहायक भूमिका निभाई थी।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood