#SalmanVerdict: सलमान हुए बरी, सोशल मीडिया पर आया ऐसा Reaction
|मुंबई: 2002 हिट एंड रन केस में जैसी ही सलमान खान बरी हुए, वैसे ही #SalmanVerdict ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सलमान को सपोर्ट किया तो कुछ ने ज्यूडिशियरी सिस्टम के फैसले को गलत ठहराया। यहां तक 13 साल पुराने इस मामले में सलमान की SUV कार को कुछ लोगों ने दोषी बताया। गौरतलब है कि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बरी कर दिया। सलमान ने सेशन्स कोर्ट से मिली पांच साल की सजा के खिलाफ अपील की थी। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि प्रॉसिक्यूशन सलमान पर कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाया। बता दें कि 2002 में मुंबई में सलमान की तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। फैन्स द्वारा #SalmanVerdict पर शेयर किए tweets को पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…