Salman Khan के करियर पर कलंक है ये फिल्म, 19 करोड़ के बजट में कमा पाई थी महज 2 करोड़
|Salman Khan Biggest Flop मेगासुपरस्टार सलमान खान हिंदी सिनेमा के उन दिग्गज कलाकारों में शुमार हैं जिनके फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान के करियर में एक ऐसी फ्लॉप फिल्म रही है जो सिर्फ 2 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी। आइए भाईजान की उस फिसड्डी मूवी के बारे में जानते हैं।