Salman Khan की ‘निर्जला’ को हटाकर इस फिल्म में करीना कपूर खान को किया गया था कास्ट, भूमिका चावला का छलका दर्द
|Bhumika Chawla Replaced by Kareena Kapoor भूमिका चावला ने बॉलीवुड में तेरे नाम से कदम रखा था और अब वह किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं। भूमिका ने हाल ही में बताया कि उन्हें हटाकर किस फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया गया था।