Salman Khan कभी IPL टीम के मालिक क्‍यों नहीं बने? भाईजान ने आखिरकार किया खुलासा, कहा- ऑफर तो था, लेकिन…

Salman Khan IPL Team Owner बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आईपीएल टीम के मालिक बनने के प्रस्ताव को ठुकराने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2008 में आईपीएल की शुरुआत में उन्हें यह ऑफर मिला था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे आईपीएल के लिए अब ओल्ड हो गए हैं।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat