Salaar- Part 1 Ceasefire: आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी प्रभास की ‘सालार’, ओवरसीज में जल्द शुरू होगी बुकिंग
|Salaar- Part 1 Ceasefire IMAX Release सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। यह एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदारों में नजर आएंगे। सालार पैन इंडिया रिलीज होगी। सालार सितम्बर की उन फिल्मों में शामिल है जिनका इंतजार फैंस कर रहे हैं। गदर 2 की मेगा सक्सेस के बाद इन फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।