Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने विदेशों में लहराया सफलता का परचम, डबल सेंचुरी के साथ बनाया नया रिकॉर्ड
|मोहित सूरी ने एक बार फिर से ये प्रूफ कर दिया की वह रोमांस के असली बादशाह है। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैयारा इंडिया में तो धांसू कमाई कर ही रही है लेकिन विदेशों में भी फिल्म का सिक्का जम चुका है। अभी तक अहान पांडे की फिल्म को थिएटर में एक हफ्ता भी नहीं हुआ उससे पहले ही फिल्म के खाते में एक मोटी रकम आ गई।