Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में बजा सैयारा का डंका, दो दिन में कर डाली छप्परफाड़ कमाई
|Saiyaara Collection अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारने वाली ये मूवी विदेशों में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जिसकी बदौलत रिलीज के दो दिन में सैयारा ने वर्ल्डवाइड बंपर कमाई कर डाली है।