Saiyaara Collection Day 25: चौथे सोमवार को शांत हुई सैयारा, 25वें दिन रही अब तक की सबसे कम कमाई
|Saiyaara Box Office बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धुआंधार कमाई का सिलसिला देखने को मिला। लेकिन चौथे वीकेंड के बाद अब इस पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। रिलीज के 25वें दिन सैयारा की कमाई अब तक के हिसाब से सबसे कम रही है। आइए एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं।