Saira Banu को आई दिलीप साहब की याद, अनसीन फोटो शेयर कर बताया यादगार किस्सा

Saira Banu Post सायरा बानो (Saira Banu) ने चार दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। पिछले चार दिनों में उन्होंने पांच पोस्ट किए शेयर किए है। इन पोस्ट में उन्होंने अपनी और पति दिलीप की पुरानी फोटोज शेयर की है। मंगलवार को भी एक्ट्रेस ने एक्टर की पुरानी फोटो साझा की। इस फोटो में दिलीप साहब क्रिकेट खेलते नजर आए रहे हैं।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood