Saif Ali Khan के पिता मंसूर अली खान ने क्यों बदल लिया था नाम? पटौदी को हटाकार बेटे को दी थी ये हिदायत
|सैफ अली खान इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि अब उनकी सेहत में काफी सुधार है। एक दौर था जब एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान को नवाब कहा जाता था। लेकिन 1947 के बाद हालात ऐसे बदलें कि उनका परिवार रातों रात पटौदी से खान बन गया। आइए बताते हैं एक्टर के पिता ने क्यों बदल लिया था सरनेस?