Saddam Hussein: इराक के लिए देखा सुनहरा सपना,अपने खून से लिखवाई कुरान; लेकिन कुवैत के साथ युद्ध में हुआ बर्बाद
|Dictator Saddam Hussein सद्दाम हुसैन ने 1979 से 2003 तक इराक का नेतृत्व किया। उसने खुद को इराक का सबसे प्रभावशाली नेता और देश को आधुनिकता की ओर ले जाने वाले साहसी लीडर के रूप में पेश किया। हालांकि उसके दमनकारी शासन ने हजारों लोगों की जान भी ली। अप्रैल 2003 में अमेरिका ने सद्दाम को सत्ता से उखाड़ फेंका और उसे मानवता के खिलाफ अपराधों की कीमत चुकानी पड़ी।