S-400: देश के 15 शहरों पर हमले की कोशिश, बाल भी बांका नहीं कर पाया पाकिस्तान; जानिए भारत की ढाल ‘सुदर्शन’ क्यों है खास
|What is S 400 Air Defence System पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित 9 आतंकी संगठनों को भारत द्वारा एयरस्ट्राइक कर तबाह करने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। लेकिन भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश करने वाले पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। भारत के सुदर्शन चक्र कहे जाने वाले एस-400 ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया।