Ruslaan Day 1 Box Office: सलमान खान के बहनोई ने बॉक्स ऑफिस पर मारी एंट्री, ओपनिंग डे पर ‘रुसलान’ फेल या पास?
|Ruslaan Day 1 Box Office Collection निर्देशक करण भूटानी की बहुचर्चित फिल्म रुसलान से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा (Aayusha Sharma) की इस फिल्म का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि कमाई के मामले में आयुष की रुसलान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई है या पास।