RRR Box Office: 200 करोड़ से बस इतनी दूर राजामौली की फिल्म, जानें- कहां पहुंची ‘द कश्मीर फाइल्स’
|RRR Box Office आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 100 करोड़ का पड़ाव महज पांच दिनों हासिल कर लिया था। द कश्मीर फाइल्स को आरआरआर से कड़ी टक्कर मिली है और फिल्म की रफ्तार काफी कम हुई है।