RRR Box Office: गुरुवार को आरआरआर के कलेक्शंस में मामूली उछाल, 250 करोड़ से फिल्म बस इतना दूर
|RRR Box Office आरआरआर इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल हो गयी है। वहीं 250 करोड़ का कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ के आंकड़े को बॉक्स ऑफिस पर पार किया था।