Roohi Box Office Collection Day 6: मंगलवार को रूही की कमाई में इतने करोड़ और जुड़े, जानिए 6 दिनों का कलेक्शन
|जाह्नवी कपूर राजकुमार राव और वरुण शर्मा अभिनीत फ़िल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है। रूही हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म स्त्री की अगली कड़ी के रूप में बनायी गयी है। डेब्यू फ़िल्म धड़क के बाद जाह्नवी की यह दूसरी थिएटर रिलीज़ फ़िल्म है।