Rohit Bal Died: 63 की उम्र में फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे
|Rohit Bal Passes away मनोरंजन जगत से इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है। 63 साल की उम्र फैशन की दुनिया के इस दिग्गज ने अंतिम सांस ली है। लंबे वक्त से वह दिल की समस्याओं को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे और अब वह जिंदगी की जंग को हार बैठे हैं।