Rock Aur Rani Ki Prem Kahani की ‘गोलू’ के साथ डांस टीचर करता था गंदी हरकत, बोलीं- ‘मेरा बाप बनता था’
|रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने एक बेहद खौफनाक किस्सा शेयर किया है। अंजलि ने बताया कि 8 साल की उम्र में उनका डांस टीचर उनके साथ गलत तरीके से पेश आता था और वह यह सब चुपचाप सहती रहीं। यह सब 8 से 14 साल की उम्र तक चलता रहा