RK स्टूडियो की होली, भांग की मस्ती में यूं अमिताभ शत्रुघ्न करते थे हुडदंग

मुंबई। बॉलीवुड में जब भी होली की बात चलती है कि सबसे पहले राजकपूर के आर. के. स्टूडियो की होली का नाम सबकी जुबां पर आ जाता है। एक वक्त ऐसा भी था, जब यहां की होली में श‍िरकत करना हर किसी का ख्वाब होता था। फिल्मी दुनिया के हर छोटे-बडे कलाकार आर. के स्टूडियो में जमा होकर होली पर धमाल मचाते हुए रंगों की मस्ती में डूब जाते थे।    dainikbhaskar.com आपको द‍िखा रहा है उसी होली की कुछ खास फोटोज 

bhaskar