Reality Check : कॉफी से लेकर शहद तक में मिलावट, खुद करें चेक
|यूटिलिटी डेस्क। कॉफी पाउडर से लेकर शहद तक में मिलावट जारी है। इतना ही नहीं, हो सकता है आप जिन चीजों को खा रहे हैं, उसमें से अधिकांश में मिलावट हो। क्योंकि मॉर्केट में मिलावटी चीजों की भरमार है और आपके लिए इन्हें पहचानना मुश्किल है, लेकिन तभी तक, जब तक आपको मिलावट के फंडे पता न हो। मध्य प्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पूर्व लोक विश्लेषक, सुजीत डी. बनर्जी कहते हैं कि मार्केट में कई चीजों का वजन बढ़ाने या उनका ब्राइट कलर दिखाने के लिए कई हार्मफुल केमिकल्स की मिलावट की जाती है, जो सेहत के लिहाज से काफी नुकसानदायक है। dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है किस खाद्य पदार्थ में कौन-सी मिलावट की जाती है और इस मिलावट से आपकी सेहत को क्या नुकसान पहुंच सकता है। हल्दी और दाल को मेटानिल येलो से मिलता है ब्राइट कलर? ऐसी ही और मिलावट जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…