Real Incidence पर बनी इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए गलत Facts

मुंबई। रियलिस्टिक और हिस्टोरिकल मुद्दों पर फिल्में बनाने का ट्रेंड बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। लेकिन कई बार अॉडियंस की च्वॉइस को देखते हुए कहानी में कुछ बदलाव या हेरफेर भी किया जाता है। हाल ही में फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए राजपूत करणी सेना ने उन पर हमला कर दिया। करणी सेना का मानना है कि फिल्म में पद्मावती से जुड़ी कहानियों को गलत तरीके से फिल्माया जा रहा था।  वैसे, यह पहला मामला नहीं है, जब किसी फिल्म के लिए ऑरिजिनल फैक्ट को बदला गया या फिर उसके साथ छेड़छाड़ हुई। इससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें ऐसा किया गया है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में… 'पद्मावती' की इतिहास में ये है कहानी… – रानी पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता था। वे चित्तौड़गढ़ की रानी थी। – कहा जाता है कि खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था। – रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई अन्य राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया। …और इस…

bhaskar