RBI को मिला IMF का समर्थन
|IMF के सहायक निदेशक पॉल कशिन ने कहा, ‘हाल की अवधि में भारत की मौद्रिक नीति सख्त रही है. हमने हाल के सालों में महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखी है. महंगाई दर 2013 के आखिर में 11 फीसदी से घट कर लगभग पांच फीसदी पर आ गई है.’
IMF के सहायक निदेशक पॉल कशिन ने कहा, ‘हाल की अवधि में भारत की मौद्रिक नीति सख्त रही है. हमने हाल के सालों में महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखी है. महंगाई दर 2013 के आखिर में 11 फीसदी से घट कर लगभग पांच फीसदी पर आ गई है.’