Raveena Tandon का मामा था सिनेमा का ये खतरनाक विलेन! 1975 की इस कल्ट फिल्म में बना था डकैत
|बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon ) एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी हैं। हाल ही में उनकी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने भी आजाद फिल्म से डेब्यू किया। बड़े पर्दे पर हिरोइन के किरदार में नजर आने वाली रवीना के मामा सिनेमा के बड़े विलेन रह चुके हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।