Ratna Pathak Shah के पति ने उनसे बालों को कलर करने के लिए किया मना, एक्ट्रेस के हाथ से चले गए कई रोल
|अनुभवी अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह को काफी समय से आप स्क्रीन पर ग्रे बालों में देख रहे होंगे। एक्ट्रेस ने पर्दे पर अपने नेचुरल बालों को फ्लॉन्ट करते हुए पूरी दिशा ही बदल दी। एक तरफ जहां अभिनेत्रियां सुंदर दिखने के लिए आर्टिफिशियल ब्यूटी का इस्तेमाल कर रही हैं। रत्ना ने अपने नेचुरल लुक को अपनाना ही जरूरी समझा।