Ranya Rao Arrest: कितनी बार गईं दुबई? गिरफ्तार रान्या राव बचने के लिए ऐसे देती थी सिक्योरिटी को चकमा
|बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रान्या के पिता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। रान्या के पास से 14.8 किलो सोना जब्त किया गया। उसके फ्लैट पर छापेमारी भी की गई। फ्लैट से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई।