Ranveer Singh Box Office: रणवीर सिंह की इन फिल्मों ने पार किया 100 करोड़ का आकड़ा, अब RRKPK पर है नजर

Ranveer Singh Box Office रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भरोसेमंद कलाकार समझा जाता रहा है। सोलो लीड रोल में उनके नाम कई बेहतरीन कामयाबी दर्ज हैं। 100 200 और 300 करोड़ क्लब्स में उनकी फिल्में हैं। हालांकि उनकी पिछली कुछ फिल्में 83 जयेशभाई जोरदार और सर्कस बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं इसके बावजूद रणवीर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से काफी उम्मीदें हैं।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office