Ramayana Box Office Collection Day 4: मंडे को थिएटर्स में छाए ‘भगवान राम’, इमरजेंसी को पछाड़ कमा लिए इतने पैसे
|एनिमिटेड पौराणिक फिल्म रामायण द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम (Ramayana The Legend of Prince Rama Box Office Collection) को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को 31 साल बाद भारतीय सिनेमाघरों में उतारा गया है वो भी 4K वर्जन में। मूवी रीरिलीज के बाद से ही शानदार कमाई कर रही है। यहां तक कि यह नई फिल्मों पर भी भारी पड़ गई है।